शेर और बकरी से कम नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला, जानें संभावित टीमें
2019 क्रिकेट विश्व कप का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शनिवार, 1 जून को शाम 6 बजे से ब्रिस्टल में खेला जाएगा। पिछले विश्व कप में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो ऑस्ट्रेलिया ने रनों के अंतराल से विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। पांच बार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की तुलना करने पर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला शेर और बकरी के मुकाबले से कम नहीं होगा।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। वहीं विश्व कप में दोनों टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
डेविड वॉर्नर की जगह उस्मान ख्वाजा को मिल सकता है मौका
डेविड वॉर्नर की जगह उस्मान ख्वाजा को मौका मिल सकता है। वॉर्नर के घुटने में चोट है। ऐसे में फिंच और ख्वाजा ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर शॉन मार्श और चार नंबर पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल, छह नंबर पर मार्कस स्टोइनिस और सात नंबर पर एलेक्स कैरी खेल सकते हैं। गेंदबाज़ी में एमड ज़ेम्पा के साथ जेसन बेहरनडार्फ, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस एक्शन में दिख सकते हैं।
संतुलित नज़र आ रही है अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद तीन नंबर पर अजगर अफगान और चार नंबर पर हशमतुल्लाह शाहिदी का खेलना तय है। पांच नंबर पर मोहम्मद नबी, छह नंबर पर समीउल्लाह शिंवारी और सात नंबर पर गुलाबदीन नईब फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में दो स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान और फिर दो तेज़ गेंदबाज़ दौलत जादरान और हामिद हसन एक्शन में दिख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एमड ज़ेम्पा, जेसन बेहरनडार्फ, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, अजगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिंवारी, गुलाबदीन नईब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान और हामिद हसन।
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान: हमारी ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- मोहम्मद शहजाद। बल्लेबाज़- हशमतुल्लाह शाहिदी (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल और समीउल्लाह शिंवारी। गेंदबाज़- राशिद खान, मुजीब, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।