Page Loader
क्या न्यूजीलैंड को भी चौंका पाएगी बांग्लादेश? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

क्या न्यूजीलैंड को भी चौंका पाएगी बांग्लादेश? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 04, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

विश्व कप 2019 के नौवें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से 5 जून, बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 06:00 बजे से केनिंगटन ओवल मैदान में होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने जहां श्रीलंका को शानदार गेंदबाजी के दम पर हराया तो वहीं बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और ड्रीम इलेवन के बारे में।

न्यूजीलैंड

संतुलित है न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 136 रनों पर ऑलआउट किया था और उनके सभी छहों गेंदबाजों ने विकेट झटके थे। बल्लेबाजी के दौरान मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। टीम मे केन विलियमसन के रूप में बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज है। रॉस टेलर और टॉम लाथम बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करते हैं। जेम्स नीशाम और कोलिन डी ग्रैंडहोम के रूप में दो शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।

बांग्लादेश

न्यूजीलैंड को चौंका सकती है शानदार बांग्लादेश

बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गेंदबाजी करते समय भी बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 21 रनों से जीत लिया। बांग्लादेश ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजों शब्बीर रहमान और लिटन दास को मैदान में उतारा ही नहीं था। बेंच स्ट्रेंथ और बढ़े हुए हौसले के साथ बांग्लादेश के पास न्यूजीलैंड को चौंकाने की क्षमता है।

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेंहदी हसन, मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

Dream XI

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: हमारी बेस्ट Dream XI

विकेटकीपर- मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज़- सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान) और कॉलिन मुनरो। ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (उप-कप्तान) और जेम्स नीशाम। गेंदबाज़- मुस्तफिजुर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।