विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर 7 विकेट से जीत से मिलने वाले महत्वपूर्ण संदेश
शनिवार की शाम को खेले गए विश्व कप 2019 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी। जानें, इस मैच के कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में।
बड़ा उलटफेर कर सकती है अफगानिस्तान
पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें 150 का स्कोर भी नहीं छू पा रही हैं तो ऐसे में अफगानिस्तान ने दिखाया कि वे बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं। मात्र पांच रनों पर ही दो विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान एक समय छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बना चुका था। हालांकि, अनुभवहीनता के कारण वे अपने आखिरी चार विकेटों का उपयोग नहीं कर सके और 207 रनों पर ही ऑलआउट हो गए।
विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं वॉर्नर
एक साल के बैन के बाद इसी साल IPL में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने औरेंज कैप जीतकर दिखाया था कि वह खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप के पहले मैच में भी अपनी IPL फॉर्म को जारी रखा और शानदार पारी खेली। 114 गेंदों में 89* रनों की पारी खेलने वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एशियन टीमों के खिलाफ शार्ट पिच गेंदबाजी हो सकता है घातक हथियार
इंग्लैंड की पिचें फिलहाल के चार मैचों में तेज गेंदबाजों के मुफीद नजर आई हैं। एशियन टीमों को उछाल से काफी दिक्कत होती है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बाउंसर और शार्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने एक ओवर में ही दो शार्ट पिच गेंदों पर दो विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार शार्ट पिच गेंदबाजी से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान किया।