LOADING...
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल होस्ट करने की रेस में सबसे आगे है साउथहैम्पटन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल होस्ट करने की रेस में सबसे आगे है साउथहैम्पटन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 07, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

अगस्त 2019 में शुरु हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस साल जून में चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। ऐसा माना जा रहा था कि लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा, लेकिन अब प्लान में बदलाव आ सकता है। साउथहैम्पटन अब फाइनल होस्ट करने की रेस में सबसे आगे चल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब तक फाइनल के लिए मैदान की घोषणा ऑफिशियल नहीं की है।

जायजा

साउथहैम्टन का जायजा ले रहे हैं ICC और ECB

क्रिकबज के मुताबिक ICC और इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) साउथहैम्पटन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। 18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। फेवरिट मानी जा रही लॉर्ड्स का ओल्ड ट्रैफर्ड और साउथहैम्पटन के साथ मुकाबला था, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अपनी सुविधाओं के कारण साउथहैम्पटन अब पहले नंबर पर चल रहा है।

सुविधा

साउथहैम्पटन में मौजूद हैं अच्छी सुविधाएं

कोरोना वायरस के कारण फिलहाल मैच बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जा रहे हैं। ऐसे में साउथहैम्पटन स्टेडियम से जुड़ा हुआ फाइव स्टार होटल आयोजकों की परेशानी को दूर कर सकता है। पिछले साल जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी तब इसी मैदान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कराई थी। इंग्लैंड ने पहले वेस्टइंडीज और फिर पाकिस्तान के खिलाफ साउथहैम्पटन में ही घरेलू सीरीज खेली थी। खिलाड़ियों के रुकने और ट्रेनिंग के लिए यह मैदान काफी अच्छा है।

Advertisement

बयान

स्टेडियम की उपलब्धता के बारे में मांगी गई है जानकारी

क्रिकबज के मुताबिक साउथहैम्पटन क्रिकेट के बॉस रॉड ब्रैंसग्रोव ने कहा, "इस बारे में बातचीत चल रही है और इसके अलावा मैं इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दे सकता हूं। मैं साउथहैम्पटन का चेयरमैन हूं और मैं कह सकता हूं कि हमसे पूछा गया है कि क्या साउथहैम्पटन उपलब्ध है। मुझे नहीं पता कि अब तक कुछ भी फाइनल हो सका है।" ऐसा भी कहा जा रहा है कि लॉर्ड्स फिलहाल रेस से बाहर हो चुका है।

Advertisement

सफर

ऐसा रहा है दोनों फाइनलिस्ट का सफर

टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेले थे। उन्होंने 420 अंक हासिल किए और 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में गए हैं। भारत ने छह सीरीज में 520 अंक हासिल किए और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में गए हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 17 में से 12 टेस्ट जीते और चार गंवाए हैं। किवी टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 11 में से सात टेस्ट जीते और चार गंवाए हैं।

Advertisement