फाइनल टेस्ट में निगेटिव मिली पाकिस्तानी टीम, मंगलवार से शुरु कर सकते हैं ट्रेनिंग
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक खुशखबरी है। टीम के सभी सदस्य पांचवें राउंड की कोरोना टेस्टिंग में निगेटिव पाए गए हैं और अब उन्हें आइसोलेशन से बाहर निकलने की इजाजत होगी। हालांकि, बाहर निकलने से पहले उन्हें न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी। दो हफ्ते पहले न्यूजीलैंड पहुंची 35 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम अब तक ट्रेनिंग शुरु नहीं कर सकी है।
क्वींसटाउन जाकर ट्रेनिंग शुरु करेगी पाकिस्तानी टीम- NZC
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि 12वें दिन किए गए पांचवें और अंतिम कोरोना टेस्ट में पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए हैं। बयान में आगे कहा गया, "स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति नहीं मिले होने के बावजूद टीम कल क्वींसटाउन के लिए निकलेगी और वहां अपनी ट्रेनिंग शुरु करेगी।" पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा था कि ट्रेनिंग की अनुमति नहीं मिलने से उनकी तैयारियां प्रभावित हुई हैं।
पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी मिले थे कोरोना पॉजिटिव
न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम के छह खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पहले तीन दिन आपस में भी नहीं मिलने की छूट होने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी साथ खाना खाते दिखे थे। इसके बाद चार और खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसमें से तीन छठे दिन की टेस्टिंग में पॉजिटिव मिले थे। 10 खिलाड़ियों के पॉजिटिव मिलने के कारण टीम को ट्रेनिंग की छूट नहीं मिली थी।
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रौफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड दौरे पर आई पाकिस्तान टीम को तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से ईडन पार्क में होने वाले मैच से हो जाएगी। जिसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः सेडन पार्क और नेपिएर में खेला जाएगा। इसके बाद पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बे ओवल में और दूसरा टेस्ट 03 जनवरी से हेग्ले ओवल में खेला जाएगा।