टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और भारत, ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
अहमदाबाद में खेले गए अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराने के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए अंतिम टेस्ट में ड्रॉ या जीत की जरूरत थी। आइए जानते हैं कैसा रहा है फाइनल खेलने जा रही दोनों टीमों का सफर।
लॉर्ड्स में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों दिग्गज देशों के बीच फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इस साल 18-22 जून तक खेला जाना है।
70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में पहुंची थी न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी थी। टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेले थे। उन्होंने 420 अंक हासिल किए और 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में गए हैं। किवी टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 11 में से सात टेस्ट जीते और चार गंवाए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने कोई मैच ड्रॉ नहीं खेला है।
न्यूजीलैंड ने फाइनल में पहुंचने के लिए तीन टीमों को किया क्लीन स्वीप
टेस्ट चैंपियनशिप में खेले पांच में से तीन सीरीज न्यूजीलैंड ने अपने घर में खेले हैं। उन्होंने 2020 की शुरुआत में भारत, 2020 के अंत में वेस्टइंडीज और 2021 की शुरुआत में पाकिस्तान को अपने घर में क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका दौरे पर सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। अपने घर में छह में से तीन टेस्ट उन्होंने पारी के अंतर से जीता है।
72.2 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में पहुंचा है भारत
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने छह सीरीज खेले हैं। उन्होंने 520 अंक हासिल किए और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में गए हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 17 में से 12 टेस्ट जीते और चार गंवाए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है। भारत के अलावा केवल इंग्लैंड ने ही टेस्ट चैंपियनशिप में पूरी छह टेस्ट सीरीज खेली है।
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत ने भी किया दो टीमों को क्लीन स्वीप
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने तीन होम और तीन अवे सीरीज खेली। वेस्टइंडीज को उनके घर में 2-0 से क्लीन स्वीप करके उन्होंने चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड दौरे पर 2-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 की ऐतिहासिक जीत हासिल की। अब इंग्लैंड को अपने घर में 3-1 से हराया है।