भारत बनाम इंग्लैंड: डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़े उमेश यादव
बुधवार (24 फरवरी) से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने जा रहे डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की टीम में वापसी हो गई है। बीते सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश को अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। डे-नाइट टेस्ट से पहले उमेश का आना भारत के लिए अच्छी खबर है।
रविवार को हुआ था उमेश का फिटनेस टेस्ट- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने बयान में कहा, "भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार (21 फरवरी) को मोटेरा स्टेडियम में फिटनेस टेस्ट दिया था। उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए वह टीम में शामिल कर लिए गए हैं।" इसके अलावा यह भी बताया गया कि शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे उमेश
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान उमेश चोटिल हुए थे और पूरी सीरीज से बाहर होकर भारत लौट आए थे। उमेश अपनी गेंदबाजी के दौरान ही दिक्कत में दिखे और ओवर के बीच में ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। भारत आने के बाद से वह लगातार फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे थे और पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ही उन्होंने पहले दो टेस्ट मिस किए हैं।
जनवरी 2016 से भारत में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं उमेश
01 जनवरी, 2016 से अब तक उमेश भारत में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इस अवधि में उमेश ने 21 टेस्ट में 24.75 की औसत के साथ 73 विकेट चटकाए हैं। वह इस अवधि में भारत में सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि घर में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में उमेश भारत के लिए कितने अहम हैं।
डे-नाइट टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत
मोटेरा में होने जा रहे डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। पिंक गेंद अधिक स्विंग होती है और इसी कारण उमेश यादव को भी मौका मिल सकता है। यादव को मौका देने के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी का खेलना तय है। बल्लेबाजी में भी किसी बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है।