दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 9वीं बार झटका 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की।
उन्होंने मेजबान टीम की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9वीं बार, पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने 45 रन के कुल टीम स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (1) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था।
इसके बाद उन्होंने डेविड बेडिंघम (11), काइल वेरिन (9), मार्को येन्सन (11), केशव महाराज (3) और लुंगी एनगिडी (8) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 13.5 ओवर में 61 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए।
उनकी गेंदबाजी का प्रोटियाज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
उपलब्धि
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही बुमराह के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए।
उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी की, जो 3 बार ही ऐसा कर चुके हैं।
इस सूची में मोहम्मद शमी, एस श्रीसंत और वेंकटेश प्रसाद दूसरे पायदान पर हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों ने अफ्रीकी धरती पर 2-2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रहा है बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 8 टेस्ट की 15 पारियों में 20.76 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। दिलचस्प रूप से उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सभी टेस्ट उनके घर पर ही खेले हैं।
आंकड़े
इस सूची में शामिल हुए बुमराह
बुमराह का यह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में छठा 5 विकेट हॉल (टेस्ट में) है।
वह SENA देशों में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने इस मामले में भगवत चंद्रशेखर और जहीर खान की बराबरी की है।
बता दें कि इन देशों में सबसे ज्यादा 7 बार, 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले भारतीय कपिल देव हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
बुमराह ने 2018 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट की 61 पारियों में लगभग 21 की औसत से 140 विकेट लिए हैं।
उन्हें ज्यादातर सफलताएं विदेशों में ही मिली है। विशेष रूप से उन्होंने भारत में सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन देते हुए 9 विकेट लिए हैं।