अर्शदीप सिंह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 50 विकेट, तोड़ा जसप्रीत बुमराह का अहम रिकॉर्ड
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबर्नी का विकेट लेते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 33 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 41 पारी, भुवनेश्वर कुमार ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 57 पारियों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
663 गेंदों में लिए 50 विकेट
गेंद के मामले में बात करें तो अर्शदीप दूसरे सबसे कम गेंदों पर 50 टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 50 विकेट के लिए 663 गेंदें फेंकी हैं। इस सूची में शीर्ष पर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 638 गेंदों में 50 विकेट लिए थे। सूची में तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल (800), चौथे पर जसप्रीत (894), 5वें पर रविचंद्रन अश्विन (947), छठे पर हार्दिक पांड्या (979), 7वें पर भुवनेश्वर कुमार (1065) और 8वें पर रविंद्र जडेजा (1192) हैं।
टी-20 में 50 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय
अर्शदीप टी-20 में 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 8वें भारतीय हैं। इस सूची में युजवेंद्र चहल (96), भुवनेश्वर कुमार (90), हार्दिक (73), बुमराह (74), रविचंद्रन अश्विन (72), कुलदीप (52) और रविंद्र जड़ेजा (51) शामिल हैं। अर्शदीप ने 33 टी-20 की 33 पारियों में 18.98 की औसत और 8.48 की इकॉनमी से 50 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 विकेट है। उन्होंने 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।