
डीन एल्गर अपने आखिरी टेस्ट में संभालेंगे दक्षिण अफ्रीका की कमान, टेम्बा बावुमा हुए बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में डील एल्गर प्रोटियाज टीम की कमान संभालेंगे। यह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी। बावुमा की जगह जुबैर हमजा को टीम में शामिल किया गया है।
चोट
बावुमा की बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव
भारत की पहली पारी के 20वें ओवर में फील्डिंग के दौरान बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था।
बावुमा मिड-ऑफ पर तैनात थे, विराट कोहली ने मार्को जानसन को ड्राइव किया। गेंद सीमा रेखा तक पहुंचने से पहले ही रुक गई।
जैसे ही बावुमा ने गेंद पकड़ी, उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और वह दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गए। कुछ देर बाद वह बाहर चले गए।
प्रदर्शन
एल्गर के टेस्ट करियर पर एक नजर
एल्गर ने 85 टेस्ट की 150 पारियों में 38.08 की औसत से 5,331 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में फिलहाल 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बता दें कि एल्गर पहले ही टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
बावुमा की अनुपस्थिति में उन्होंने पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी।