जसप्रीत बुमराह बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दोनों मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है।
उन्होंने दूसरे मैच में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह टी-20 में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
दूसरे टी-20 में बुमराह की शानदार गेंदबाजी
डबलिन में 186 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई और वह नियमित अंतराल पर विकेट खोते गए।
बुमराह ने शुरुआत में ही स्थिति संभाले रखी और अपने पहले 2 ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए।
इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवरों में मार्क अडायर (23) और बैरी मैक्कार्थी (2) को आउट किया।
20वें ओवर में बुमराह ने 1 विकेट तो लिया ही इसके साथ मेडन ओवर भी फेंक दिया।
रिकॉर्ड
बुमराह ने हार्दिक को पीछे छोड़ा
बुमराह ने जैसे ही अपना दूसरा विकेट लिया। वह हार्दिक पांड्या के 73 विकेट की संख्या को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए।
पहले मैच में उन्होंने 2/19 के आंकड़े दर्ज किए थे। बुमराह के नाम अब 62 टी-20 मैचों में 19.66 के शानदार औसत के साथ 74 विकेट दर्ज हैं।
उन्होंने 6.55 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 50 विकेट लेने वाले पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन है।
जानकारी
इन 2 खिलाड़ियों से पीछे हैं बुमराह
लगभग 1 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे बुमराह अब विकेट के मामले में केवल युजवेंद्र चहल (96) और भुवनेश्वर (90) से पीछे हैं। कम से कम 55 विकेट वाले भारतीयों में उनका औसत और इकॉनमी दोनों सबसे अच्छा है।
मेडन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बुमराह का 10वां मेडन ओवर था। अब वह भुवनेश्वर कुमार के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मेडन ओवर (केवल पूर्ण सदस्यीय टीम) डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में बुमराह उनका रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
नवदीप सैनी 20वां ओवर में मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं। उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
मैच
मैच में क्या हुआ?
दूसरे टी-20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 37 रन तक अपने 2 विकेट गंवाए। इसके बाद संजू सैमसन (40) और रुतुराज गायकवाड़ (58) ने भारतीय पारी को संभाला।
अंत में रिंकू सिंह (38) और शिवम दूबे (22*) ने तेजी से रन बनाए और भारत ने 185/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरलैंड ने 28 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बालबर्नी ने अर्धशतक (72) लगाया, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई।