
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा नहीं लगे कि वह अभ्यास से कभी दूर थे- सितांशु कोटक
क्या है खबर?
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सितांशु कोटक ने जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि दोनों तेज गेंदबाज कभी भी लय से बाहर नहीं दिखे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की।
बुमराह ने 11 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने पहले ही टी-20 के पहले ओवर में 2 विकेट चटका दिए।
उन्होंने दूसरे टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किए।
बयान
प्रसिद्ध और बुमराह को और खेल की जरूरत
कृष्णा ने भी लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। उन्होंने पहले 2 टी-20 में 4 विकेट लिए हैं।
कोटक ने तीसरे मैच से पहले कहा, "विश्व कप से पहले प्रसिद्ध और बुमराह दोनों को अधिक खेल समय की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "बुमराह और प्रसिद्ध खेल में वापसी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में थे। वे बहुत होशियार हैं। उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा कि उन्हें कोई खेल नहीं मिला। वे हमेशा अभ्यास में तैयार दिखे।"
बयान
एक मैच के बाद आराम देना मुश्किल है
सितांशु ने कहा, "इन लोगों को विश्व कप से पहले अधिक खेल समय की आवश्यकता है। उन्हें इस सीरीज में तीन मैच और एशिया कप में भी कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "शाम को टीम पर चर्चा करेंगे। यह एक छोटी सीरीज है। पहला मैच पूरा नहीं खेला जा सका था। अगर हमें किसी को मौका देना है, तो हमें दूसरे को बाहर करना होगा। सिर्फ एक मैच देने के बाद किसी को आराम देना मुश्किल है।"