Page Loader
अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो आराम नहीं कर सकते- विराट कोहली
विराट कोहली ने पहले टेस्ट में लगाया था अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो आराम नहीं कर सकते- विराट कोहली

Dec 30, 2023
03:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में भिड़ंत हो रही है। पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को पारी और 32 रन से मात दी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कोहली ने कहा कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो आराम नहीं कर सकते हैं।

बयान

"टेस्ट क्रिकेट में होती है इन चीजों की मांग"

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कोहली ने कहा, "अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप आराम नहीं कर सकते। आप कोई पार्टी या मौज-मस्ती नहीं कर सकते। आपको अपना टाइम टेबल, अपना आहार, अपने सोने का समय और सब कुछ समय पर बनाए रखना होगा। टेस्ट क्रिकेट इसकी मांग करता है।" कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट में 64 गेंदों पर 38 रन और दूसरे टेस्ट में 82 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 189 पारियों में उन्होंने 49.38 की औसत से 8,790 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक और 29 शतक भी लगाए हैं। कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट में 11 बार नाबाद भी रहे हैं।