Page Loader
साल में दो बार IPL का आयोजन होने से भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा- रवि शास्त्री
साल में दो बार IPL होने से भी नहीं होगा शास्त्री को आश्चर्य

साल में दो बार IPL का आयोजन होने से भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा- रवि शास्त्री

लेखन Neeraj Pandey
Jul 28, 2022
02:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अन्य टी-20 लीग्स को लेकर चर्चा जोरों पर है। तमाम लोग IPL के बढ़ते दबदबे से चिंतित हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो साल में दो बार के IPL का भी समर्थन करने को तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री का मानना है कि साल में दो बार IPL कराया जा सकता है और उन्हें इससे दिक्कत नहीं होगी।

बयान

साल में दो IPL होने से मुझे नहीं होगा आश्चर्य- शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि उनके हिसाब से IPL के दो सीजन हो सकते हैं और इससे उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, "आप 10 टीमों के साथ पूरा प्रतियोगिता देख सकता हैं और हो सकता है कि भविष्य में टीमों की संख्या 12 हो जाए और विंडो बढ़ाकर दो महीने का कर दिया जाए। यदि द्विपक्षीय सीरीज की संख्या कम हो जाए को आप साल के अंत में IPL का छोटा फॉर्मेट देख सकते हैं।"

प्लान

इस तरह दो IPL कराने का प्रस्ताव रख रहे हैं शास्त्री

शास्त्री ने अपनी बात समझाते हुए बताया है कि किस तरह से एक साल में दो IPL कराए जा सकते हैं। उनके हिसाब से पहला IPL पारंपरिक तौर पर खेले जाने वाले IPL के जैसा ही रहेगा। हालांकि, साल के अंत में होने वाले टूर्नामेंट को छोटा रखा जाए। इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तरह नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाए और थोड़े ही दिन बाद फाइनल मुकाबला हो जाए।

महत्व

IPL से बहुत लोगों को मिलता है काम- शास्त्री

शास्त्री का मानना है कि यह इंडस्ट्री पैसों से चलती है और जिस चीज की डिमांड अधिक होती है उसकी सप्लाई भी अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "इस तरह के फॉर्मेट की डिमांड काफी अधिक है। IPL केवल खिलाड़ियों और बोर्ड के लिए ही नहीं अच्छा है बल्कि इससे काफी लोगों का भला होता है। ब्रॉडकास्टर्स, सपोर्ट स्टॉफ और अन्य कई लोगों को टूर्नामेंट के कारण काम मिलता है।"

उपलब्धि

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बनी है IPL

हाल ही में IPL के अगले पांच सालों के मीडिया अधिकार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये में बिके हैं। इस बार बोर्ड ने टीवी और डिजिटल के अधिकार अलग-अलग बेचे हैं। टीवी अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने तो वहीं वायकॉम-18 ने डिजिटल अधिकारों को 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किया है। एक मैच के लिए BCCI को लगभग 108 करोड़ रुपये मिलेंगे और यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है।