
रवि शास्त्री बोले- 'भाड़ में जाए पिच, हमें 20 विकेट लेने से मतलब', देखें वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम जब भी टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरज़मीन पर किसी भी विदेशी टीम को हराती है, तो भारत की जीत से ज्यादा भारतीय पिच की चर्चा होती है।
लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों हराकर 3-0 से सीरीज़ जीती है।
सीरीज़ जीत
इस जीत में पूरी टीम का योगदान रहा- शास्त्री
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार क्लीन स्वीप करने के बाद रवि शास्त्री ने कहा, "इस जीत में पूरी टीम का योगदान रहा। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज़ में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।"
शास्त्री ने भारतीय बल्लेबाज़ी की तुलना फरारी से की। उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी फरारी के टेक ऑफ जैसी है। हमारा पूरा ध्यान सिर्फ 20 विकेट लेने पर केंद्रित रहता है।"
पिच
हमारी तरफ से भाड़ में जाए पिच- शास्त्री
शास्त्री ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें। हम जहां भी खेले, हम हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं।"
शास्त्री ने आगे कहा, "हमारी तरफ से भाड़ में जाए पिच। हमारा प्लान 20 विकेट लेने का होता है, पिच चाहे जो हो। चाहे हम मेलबर्न, दिल्ली, जोहान्सबर्ग या ऑकलैंड में खेले।"
बता दें कि घरेलू सरज़मीन पर भारत की यह लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज़ जीत है, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है।
ट्विटर पोस्ट
देखें रवि शास्त्री का वीडियो
What you call an icon living? #ravishastri #INDvsSA pic.twitter.com/mRzTxgyTRY
— A B H I S H E K ❎ (@im_abhi49) October 22, 2019
भारतीय टीम
यह टीम किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है- शास्त्री
रवि शास्त्री ने टीम की मानसिकता और बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के बारे में भी काफी कुछ कहा।
शास्त्री ने बौतर ओपनर रोहित को लेकर कहा, "यह रोहित की खासियत है कि मुश्किल परिस्थितियों में उसे फर्क नहीं पड़ता। इस सीरीज़ में बतौर ओपनर उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया।"
वहीं आगे शास्त्री ने टीम की मानसिकता की भी सराहना करते हुए कहा कि यह टीम घरेलू और विदेशी सरजमीन पर किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है।
क्लीन स्वीप
2006 के बाद पहली बार क्लीन स्वीप हुई अफ्रीका
टेस्ट में 2006 के बाद यह पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप मिली है। वहीं विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप देने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
तेज़ गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी ने इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा (13) विकेट लिए। इसके साथ ही शमी इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
शमी ने इस साल टेस्ट में 24 और वनडे में 37 विकेट लिए हैं।