Page Loader
विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापस लौटकर अपनी फॉर्म हासिल करनी चाहिए- सैयद किरमानी
सैयद किरमानी ने विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापस लौटने की सलाह दी

विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापस लौटकर अपनी फॉर्म हासिल करनी चाहिए- सैयद किरमानी

Jul 13, 2022
11:34 am

क्या है खबर?

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने निराश किया था। इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापस लौटकर अपनी फॉर्म हासिल करनी चाहिए। किरमानी ने सुझाव दिया कि इससे कोहली के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

कोहली की खराब फॉर्म पर क्या बोले किरमानी?

किरमानी ने इंडिया टुडे से कहा, "जाहिर है, आजकल के खेल में बहुत प्रतिस्पर्धा है। यदि आप कुछ पारियों में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, चाहे आप कितने भी अनुभवी हों, चयन समिति निर्णय करती है और कहती है, 'बस हो गया। घरेलू क्रिकेट में वापस जाओ और फॉर्म में वापसी करो और फिर हम देखेंगे कि क्या हम आपको भारतीय टीम में वापस फिट हो सकते हैं। यही कोहली पर लागू क्यों नहीं हो सकता है?"

ट्वीट

खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाना चाहिए- प्रसाद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी यह इशारा कर चुके हैं कि खराब फॉर्म में चल रहे कोहली को घरेलू क्रिकेट की ओर रूख करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'एक समय था जब खराब फॉर्म होने पर प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना आपको बाहर कर दिया जाता था। सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी सभी को फॉर्म में नहीं होने पर बाहर कर दिया गया था। मुझे लगता है कि मानदंड अब काफी बदल गए हैं।'

2022

इस साल कोहली का तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन

कोहली ने इस साल केवल छह वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.66 की औसत के साथ केवल 142 रन बनाए हैं। इन छह में से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। कोहली ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.25 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। वहीं चार टेस्ट में 31.42 की औसत से 220 रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। यह कोहली का 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। इसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में कोई शतक नहीं लगा सके हैं।

पूर्व बयान

कपिल और अजय जडेजा कर चुके हैं कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की बात

भारत को पहली बार विश्व कप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "अगर दुनिया के नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो नबंर एक बल्लेबाज को भी टी-20 टीम से बाहर किया जा सकता है।" वहीं अजय जडेजा ने कहा था कि यदि उन्हें टी-20 टीम चुननी होती तो विराट संभवतः टीम का हिस्सा नहीं होते।"