IPL 2022: डिज्नी+ हॉटस्टार में आया खास ऑडियो डिस्क्रिप्टिव हिंदी कॉमेंट्री फीचर
अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) जरूर फॉलो कर रहे होंगे। IPL 2022 फाइनल से पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार हिंदी में नया ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कॉमेंट्री फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैच में हो रही छोटी से छोटी गतिविधि की जानकारी कॉमेंट्री में दी जाएगी। बदलाव का सीधा फायदा उन स्पोर्ट्स फैन्स को मिलेगा, जो आंशिक या पूरी तरह दृष्टिबाधित हैं।
दिया जाएगा रेडियो कॉमेंट्री जैसा अनुभव
नए फीचर के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्राइबर्स को बिल्कुल रेडियो कॉमेंट्री जैसा अनुभव मिलेगा और एक-एक बॉल की जानकारी दी जाएगी। फीचर सिर्फ उनके लिए ही फायदेमंद नहीं है, जो देखने में अक्षम हैं। बल्कि जो लोग किसी वजह से मैच नहीं देख सकते और कॉमेंट्री सुनना चाहते हैं, वे भी इसे इनेबल कर सकते हैं। यानी कि क्रिकेट मैच का मजा लेने के लिए स्क्रीन के सामने बैठे रहना जरूरी नहीं होगा और आपसे कोई अपडेट छूटेगा भी नहीं।
चुनिंदा देशों में मिल रहा है नया फीचर
डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से नया फीचर भारत, कनाडा और सिंगापुर में यूजर्स को दिया जा रहा है। इस फीचर के साथ OTT प्लेटफॉर्म उन आवाजों में कॉमेंट्री सुनवाएगा, जिन्हें प्रसार भारती और आकाशवाणी पर पहले भी सुना जाता रहा है। कॉमेंट्रेटर्स में संजय बनर्जी, अजय मेहरा, सुनील वैद्य और नवीन श्रीवास्तव जैसे चर्चित नाम शामिल किए गए हैं। बाद में यह फीचर दूसरे मैच और इवेंट्स में दिया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2015 में लॉन्च हॉटस्टार एक भारतीय सब्सक्रिप्शन सेवा है, जिसकी ओनरशिप नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट (स्टार इंडिया) के पास है। यह डिज्नी+ के साथ पार्टनरशिप में इस वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग ऐप की सेवाएं भी अपने यूजर्स को देती है।
ऐसे इनेबल कर पाएंगे नया कॉमेंट्री फीचर
डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्राइबर्स को ऐप अपडेट करने के बाद मैच के दौरान इसकी ऑडियो सेटिंग्स में जाना होगा। यहां पर ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कॉमेंट्री फीचर से जुड़ा नया टॉगल दिखाया जाएगा, जिसे सिंगल टैप से इनेबल किया जा सकेगा। कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है, "हम चाहते हैं कि अलग-अलग तरह की क्षमताओं और हर उम्र वाले सब्सक्राइबर्स ऑन-फील्ड ऐक्शन से अछूते ना रहें और उन्हें सुविधा के हिसाब से मनोरंजन दिया जा सके।"
तेजी से बढ़ा है डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्राइबर बेस
मई की शुरुआत में डिज्नी+ हॉटस्टार ने पांच करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स होने की बात रही है, जिनमें 36 प्रतिशत डिज्नी+ सब्सक्राइबर बेस शामिल है। भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है और उनके प्रीपेड प्लान्स के साथ बंडल कर अपनी सेवाएं दे रही है। अलग-अलग प्रीपेड प्लान्स तीन महीने से लेकर एक साल तक का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।
सबसे सस्ते हैं डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान
भारत में जो कंपनियां वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करती हैं, उनमें से डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान सबसे सस्ते हैं। बता दें, डिज्नी+ हॉटस्टार 499 रुपये से सालाना प्लान ऑफर करती है। अमेजन ने अपनी प्राइम सेवा के लिए एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर पिछले साल के आखिर में 1,499 रुपये कर दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान्स जरूर पहले के मुकाबले सस्ते कर दिए हैं, हालांकि इसके बावजूद नेटफ्लिक्स का सब्सक्राइबर बेस कम हो रहा है।