IPL फाइनल मैच के दौरान हिंदी में कमेंट्री करेंगे आमिर खान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला आज रात को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर मनोरंजन जगत के दर्शकों का खुमार भी चढ़ा हुआ है। इसकी वजह हैं आमिर खान। आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर इस फाइनल मैच के दौरान रिलीज होगा। अब सुनने में आ रहा है कि आमिर IPL फाइनल के दौरान हिंदी में कमेंट्री करते दिखेंगे।
दोनों पारियों की नौवें से 15वें ओवर तक कमेंट्री करेंगे आमिर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आमिर IPL फाइनल के दौरान हिंदी में कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल हो चुकी है कि आमिर फाइनल मैच के दौरान क्रिकेट की कमेंट्री करते दिखेंगे। ऐसी चर्चा है कि आमिर मैच की दोनों पारियों के दौरान 9वें से 15वें ओवर तक हिंदी में कमेंट्री करेंगे। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फाइनल मैच के दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान लॉन्च होगा ट्रेलर
आज IPL का फाइनल मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। रात 9 बजे से 9.30 बजे के आसपास फाइनल मैच के दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर लॉन्च होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो खेल प्रेमियों के साथ-साथ मनोरंजन जगत के फैंस के लिए यह बड़ा मौका साबित होने वाला है। यह पहली बार है, जब किसी फिल्म का ट्रेलर इस अंदाज में रिलीज किया जाएगा।
अनोखे आइडियाज के लिए जाने जाते हैं आमिर
आमिर को जो एक चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं, वह है उनका आइडिया। वह अपनी आइडियाज पर काफी काम करते हैं। इसी का नतीजा है कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नायाब तरीके ढूंढ निकालते हैं। हाल में उन्होंने अपना पहला पॉडकास्ट 'लाल सिंह चड्ढा की कहानियां' रिलीज किया है। इसके जरिए उन्होंने फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से साझा किए। साथ ही उन्होंने दर्शकों को कुछ अनकही कहानियां बताई।
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ दिखेंगी करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी दिखेंगी। इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। फिल्म में मोना सिंह और शाहरुख खान भी दिखेंगे। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'लाल सिंह चड्ढा' का अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से क्लैश होगा। 'रक्षा बंधन' भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार काफी समय से हो रहा है।