
इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भिड़ेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मेहमान टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम जोरदार वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आइए जानते हैं दूसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के दूसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनफिट कोहली दूसरे वनडे में भी बेंच पर नजर आएंगे।
एक बार फिर रोहित और धवन की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। दूसरी तरफ बुमराह और शमी गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, अय्यर, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, शमी, बुमराह, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड
बिना बदलाव के उतर सकती है इंग्लैंड
पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 110 पर ही सिमट गई थी। मेजबान टीम जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं अनुभवी जो रूट भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
हार के बावजूद इंग्लिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रॉय, बेयरस्टो, रूट, स्टोक्स, बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, मोईन, ओवरटन, विली, कार्स और टॉपली।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीते हैं 56 वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 104 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 56 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है।
अपने घर पर खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 17 मैच जीते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर, ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो (कप्तान)।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, जेसन रॉय (उप-कप्तान) और शिखर धवन।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
यह मुकाबला गुरुवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।