इंग्लैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर किया अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन
क्या है खबर?
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड को सिर्फ 110 के स्कोर पर ढेर कर दिया है। यह इंग्लिश टीम का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर बन गया है।
बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए छह विकेट अपने नाम किए।
बुमराह के प्रदर्शन और उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
बुमराह ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बुमराह ने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कारसे और डेविड विली को पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच उन्होंने तीन मेडेन ओवर भी किए।
बुमराह ने अपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया है।
इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ (5/27) किया था।
उपलब्धि
वनडे में तीसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले भारतीय बने बुमराह
आज बुमराह (6/19) ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है।
बता दें स्टुअर्ट बिन्नी इस प्रारूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (6/4) वाले भारतीय हैं। वहीं अनिल कुंबले (6/12) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
बुमराह के बाद आशीष नेहरा (6/23) और कुलदीप यादव (6/25) वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड की धरती पर चौथा सबसे बेहतर प्रदर्शन
वनडे प्रारूप में इंग्लैंड की धरती पर बुमराह विश्व के चौथे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें इंग्लैंड की जमीं पर पाकिस्तान के वकार यूनुस (7/36 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2001), वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस (7/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 1983) और ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर (6/14 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1975) उनसे बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
वनडे करियर
इशांत से आगे निकले बुमराह
बुमराह के अब 71 वनडे में 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी रेट से 119 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके 80 वनडे में 115 विकेट हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पांच मैचों में 24.25 की औसत से 12 विकेट ले लिए हैं।
वहीं इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 12 मैचों में 28 विकेट ले लिए हैं।