
IPL 2022 फाइनल: अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मैदान के आंकड़े और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला आज रात को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना है। गुजरात ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और पहले सीजन में ही चैंपियन बनना चाहेंगे।
दूसरी ओर राजस्थान की टीम 14 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में पहुंची है और वे दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेंगे।
आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैदान के आंकड़े और अन्य जरूरी बातें।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच में से तीन मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर 170 औसत स्कोर माना जाता है।
मैच की शुरुआत में गेंद को मूवमेंट मिलती है तो तेज गेंदबाज प्रभाव छोड़ सकते हैं। इसी मैदान पर खेले गए दूसरे क्वालीफायर में तेज गेंदबाजों ने नौ और स्पिनर्स ने दो विकेट लिए थे।
राजस्थान रॉयल्स
अहमदाबाद में अच्छा रहा है राजस्थान का प्रदर्शन
राजस्थान ने इस मैदान पर खेले अपने 12 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने इस मैदान पर अपना पहला मैच 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 34 रनों से जीत मिली थी।
उन्होंने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के रूप में खेला था जिसमें भी उन्हें जीत मिली थी। गुजरात इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलने वाली है।
टॉप परफॉर्मर
अहमदाबाद में इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
ESPNCricinfo के मुताबिक इस मैदान पर अजिंक्या रहाणे ने सबसे अधिक 308 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन (191) और स्टीव स्मिथ (169) दूसरे नंबर पर हैं। संजू सैमसन ने इस मैदान पर खेले नौ मैचों में 144 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो प्रवीण तांबे ने इस मैदान पर सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 14.66 की शानदार औसत के साथ छह विकेट हासिल किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर राजस्थान ने ही बनाया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 201/6 का स्कोर बनाया था। सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी राजस्थान के ही नाम है जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 पर सिमटे थे।