
IPL 2022 फाइनल: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग स्टेडियम में मौजूद हैं।
सीजन के सबसे अहम मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, श्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।
आमना-सामना
इस सीजन गुजरात के खिलाफ दोनों मैच हारी है राजस्थान
इस सीजन गुजरात और राजस्थान की दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ही बार गुजरात को जीत मिली है। गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी दोनों करते हुए जीत हासिल की है।
सबसे खास बात यह रही है कि राजस्थान के खिलाफ दोनों ही मैचों में गुजरात ने 190 से अधिक रन बनाए हैं और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
संजू सैमसन ने इस मैदान पर खेले नौ मैचों में 144 रन बनाए हैं। राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 14.66 की शानदार औसत के साथ छह विकेट हासिल किए हैं।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच में से तीन मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी, लेकिन इस बार पिच पर घास नहीं है तो तेज गेंदबाजों की मदद में कमी आ सकती है।
राजस्थान ने इस मैदान पर खेले अपने 12 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलने वाली है।