वनडे विश्व कप 2023: क्या है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सालों से विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। इसका सबसे बड़ा सबूत यही है कि यह अकेली ऐसी टीम है जिसने 5 बार वनडे विश्व कप जीता है। दूसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज (2-2) हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में एक बार फिर यह टीम खिताबी दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगी। आइए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का विश्लेषण करते हैं।
एगर की जगह अंतिम समय पर टीम से जुड़े लाबुशेन
स्पिनर एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक विश्व कप टीम में शामिल थे। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पिंडली में चोट लगने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन पुरस्कार स्वरूप विश्व कप टीम में जगह मिली। ट्रेविस हेड को चोटिल होने के बावजूद दल में बरकरार रखा गया है। वह कम से कम शुरुआती मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे।
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा दल
ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्यीय विश्व कप दल: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा और मिशेल स्टार्क।
मार्श और वार्नर करेंगे पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने इस साल वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अधिकतर समय विपक्षी टीम पर आक्रमण करने और ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत देने की कोशिश करते हैं। मार्श और वार्नर ने 2023 में क्रमशः 417 और 390 रन बनाए हैं। मार्श ने जहां 121.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, वहीं वार्नर भी 119.26 के स्ट्राइक रेट से पीछे नहीं हैं। दोनों का औसत भी 40 से ज्यादा है।
स्मिथ और लाबुशेन होंगे मध्यक्रम की जान
ऑस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट में बहुत कुछ स्टीव स्मिथ की फॉर्म पर निर्भर करेगा। उन्होंने विश्व कप के 24 मैचों में 46.33 की औसत से 834 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 8 अर्द्धशतक जमाए हैं। ओवरऑल वनडे क्रिकेट करियर में उनके नाम 145 मैचों में 5,054 रन दर्ज हैं। इस बीच लाबुशेन ने हाल ही में शानदार फॉर्म दिखाई है। वह इस साल 51.55 की औसत से 464 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च स्कोरर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडरों का शानदार मिश्रण है। मैक्सवेल ने हाल के वर्षों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने वनडे में 64 विकेट लिए हैं और 3,495 रन बनाए हैं। जहां तक बात स्टोइनिस और ग्रीन की है तो इन दोनों में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। स्टोइनिस अनुभव के मामले में ग्रीन पर भारी पड़ सकते हैं।
जैम्पा के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर रखना टीम को पड़ सकता है भारी
कंगारू टीम में एडम जैम्पा के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। अगर जैम्पा चोटिल हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा। जैम्पा इस साल वनडे में 9 मैचों में 15 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। मिचेल स्टार्क का गेंदबाजी औसत 14.81 विश्व कप में कम से कम 20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खाते में क्रमशः 126 और 117 वनडे विकेट दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हो सकती है सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ एकादश: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।