वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसमें मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है। इस भिड़ंत में अफगान टीम उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और दूसरी तरफ भारतीय टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। आइए विश्व कप में भारत के अफगानिस्तान टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप में इकलौती भिड़ंत में जीती है भारतीय टीम
विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच इकलौती भिड़ंत 2019 में हुई थी, जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को 11 रन से जीत मिली थी। साउथहैम्पटन में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। जवाब में अफगान टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ही सिमट गई थी। मोहम्मद शमी ने उस मैच में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
दोनों टीमों के बीच 1 मैच रहा है टाई
वनडे प्रारूप में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मौकों पर (एशिया कप में 2 बार) आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 मैच भारत ने जीते हैं और 1 मैच टाई रहा है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैचों में मोहम्मद शहजाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि शहजाद ने भारत के खिलाफ 2 वनडे पारियों में 73.00 की औसत से 146 रन बनाए हैं। उनके बाद मोहम्मद नबी ने भारत के विरुद्ध 3 पारियों में 40.66 की औसत से 122 रन हैं। भारतीय टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (90 रन) और केधार जाधव (71 रन) ने बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय रविंद्र जडेजा हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने अफगान टीम के विरुद्ध 2 मैचों में 10.85 की औसत और 3.80 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। जडेजा के बाद इस सूची में मोहम्मद शमी (6 विकेट) शामिल हैं। अफगान टीम से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद नबी (5 विकेट), आफताब आलम (3 विकेट) और राशिद खान (3 विकेट) हैं।
जडेजा के नाम है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड जडेजा (4/30) के नाम दर्ज है। उन्होंने 2014 में एशिया कप के मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।