भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 99 रन (DLS नियम) से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारत से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 7.90 की इकॉनमी से 5.2 ओवर में 42 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।
उन्होंने एलेक्स केरी (14), सीन एबॉट (54) और एडम ज़म्पा (5) का विकेट अपने नाम किया।
रविचंद्रन अश्विन ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका।
प्रदर्शन
वनडे में 204 विकेट ले चुके जडेजा
जडेजा ने अब तक 185 वनडे मैचों की 177 पारियों में 36.65 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 204 विकेट लिए हैं। 5/36 गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 31 से अधिक की औसत से 2,601 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने बल्ले से 13 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 वनडे मैचों में 531 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं 34 विकेट
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले (31) और हरभजन सिंह (32) को पीछे छोड़ दिया है।
जडेजा के नाम अब कंगारू टीम के खिलाफ 34 विकेट हो गए हैं। जडेजा बाएं हाथ के स्पिनरों में विश्व के 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सनथ जयसूर्या (323), शाकिब अल हसन (308), डेनियल विटोरी (305) और अब्दुल रज्जाक (207) उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हैं।