
विश्व कप 2023: टूर्नामेंट से पहले स्वदेश लौटे टेम्बा बावुमा, अभ्यास मैच भी नहीं खेलेंगे
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का श्रीगणेश होने में अब चंद दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा।
टूर्नामेंट के लिए कई टीमें भारत पहुंचने लगी हैं। बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची।
इस बीच खबर आई है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा स्वेदश वापस लौट गए हैं।
वह टूर्नामेंट से पहले होने वाले अभ्यास मैचों में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
रिपोर्ट
पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट बावुमा
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं। वह अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्करम टीम का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अपने पहले अभ्यास मैच में 29 सितंबर को अफगानिस्तान से और दूसरे अभ्यास मैच में 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह दोनों ही मुकाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
प्रदर्शन
7 अक्टूबर को खेलेगी पहला मैच
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
टीम 4 बार (1992, 1999, 2007 और 2015) विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने साल 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 1999 और 2007 के विश्व कप सेमीफाइनल में हराया था।
दक्षिण अफ्रीका टीम 1992 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हार गई थी।