विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में किया एक बदलाव, इस खिलाड़ी को दी जगह
क्या है खबर?
भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।
अनुभवी स्पिनर एश्टन एगर पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह मिली है।
लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लाबुशेन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मुकाबलों में 46 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए।
पहले वनडे में उन्होंने 49 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए थे।
सीरीज के आखिरी वनडे में लाबुशेन ने 58 गेंदों पर 72 रन की तूफानी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 66 रन से जीता।
जानकारी
विश्व कप के लिए कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।
ट्विटर पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
JUST IN - The five-time @cricketworldcup champions have made a change to their 15-player squad ahead of #CWC23 👀
— ICC (@ICC) September 28, 2023
Details 👇https://t.co/DhwJwuN7BT