LOADING...
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े

Sep 24, 2023
10:49 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य दिया गया। ऐसे में 3 भारतीय गेंदबाज 7 ओवर कर सकते थे। अश्विन ने 7 ओवर में 5.90 की इकॉनमी से 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह एक टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (144) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

कुंबले ने लिए 142 विकेट

एक टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट लिए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 141 विकेट लिए थे। उनके अलावा कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 135 विकेट झटके थे। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 132 विकेट चटकाए थे। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन

वनडे में अश्विन का प्रदर्शन

सीरीज के पहले वनडे में 1 विकेट हासिल किया था। 37 साल के अश्विन ने 5 जून, 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 114 वनडे खेले हैं। इस दौरान 112 पारियों में उन्होंने 33.59 की औसत और 4.94 की इकॉनमी से 152 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 विकेट लेना है। उन्होंने वनडे की 63 पारियों में 707 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।