
विश्व कप 2019: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 33वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से 26 जून को बर्मिंघम में होगा।
फिलहाल छह में से पांच मुकाबला जीतने वाली न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने छह में से केवल दो मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
जानिए हेड-टू-हेड मुकाबले और बर्मिंघम की पिच रिपोर्ट।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 106 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 48 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, तो 54 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है।
इनके बीच एक मुकाबला टाई रहा है तो वहीं एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
दोनों टीमें विश्व कप में अब तक आठ बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें छह मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो सिर्फ दो मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
बेस्ट बल्लेबाज
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में स्टीफन फ्लेमिंग ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,075 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल 22 मैचों में 942 रन हैं।
पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जावेद मियांदाद ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,083 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।।
मोहम्मद हफीज़ के नाम 15 मैचों में 405 रन हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम ने 23 मैचों में सबसे ज़्यादा 36 विकेट लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने 14 मैचों में 30 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा (55) विकेट लिए हैं।
वहाब रियाज ने 17 मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं मोहम्मद आमिर के नाम पांच मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं।
मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (408/9) ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया है।
इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया यहां 1977 में 70 रनों पर सिमट गया था।
इस मैदान पर एंड्र्यू स्ट्रॉस ने छह वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा 343 रन बनाए हैं।
डैरेन गॉफ ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने इस ग्राउंड पर तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है।
इस ग्राउंड पर 2019 विश्व कप का यह दूसरा मैच होगा। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी।
तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है।
वनडे क्रिकेट में इस ग्रांउड पर पहले खेलने वाली टीमों ने 46% मैच जीते हैं, तो बाद में खेलने वाली टीमों को 52% मैचों में जीत मिली है।