
वर्ल्ड कप 2019: सभी बड़ी टीमों के गेंदबाजी आक्रमण की रेटिंग
क्या है खबर?
वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में लगभग तीन सप्ताह का समय बचा है। सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबले खेलेंगी और वे सभी अपना महत्व साबित करना चाहेंगी।
इंग्लैंड में पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करेंगी और इसीलिए हर देश ने बढ़िया से बढ़िया तेज गेंदबाजों को चुनने की कोशिश की है।
हम भारत और पाकिस्तान समेत सभी मेजर टीमों के गेंदबाजी आक्रमण को रेट कर रहे हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के पास काफी गहराई और उनको मिलते हैं 9/10
इंग्लैंड की गेंदबाजी में विविधता है। डेविड विली काफी मजबूत गेंदबाज हैं। अनुभवी लियाम प्लंकेट की मौजूदगी इंग्लैंड के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट होगी।
टॉम कुर्रन और मार्क वुड ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन बात यह है कि उनके पास क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
स्पिन विभाग में आदिल रसीद अगुवाई करेंगे तो वहीं मोईन अली और जो डेनली उनको सपोर्ट देंगे।
दक्षिण अफ्रीका
शानदार गेंदबाजी आक्रमण वाली अफ्रीका को भी मिलते हैं 9/10
दक्षिण अफ्रीका के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है जिसके दम पर वे टूर्नामेंट में अपनी धाक जमा सकते हैं।
कगीसो रबाडा स्टार हैं तो वहीं डेल स्टेन काफी लगन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं लुंगी नगिडी बेहतरीन युवा गेंदबाज हैं।
स्पिन विभाग की अगुवाई बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इमरान ताहिर करेंगे तो वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में तबरेज शाम्सी मौजूद होंगे।
क्रिस मॉरिस, ड्वेन प्रिटोरियस और एंडिले फेहलुकवायो भी तेज गेंदबाजी का ऑप्शन देते हैं।
भारत
भारतीय क्रिकेट टीम को मिलते हैं 8/10
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव मुख्य स्पिन गेंदबाज होंगे। रविन्द्र जड़ेजा टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में शामिल होंगे।
भारतीय टीम में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी के अगुआ होंगे और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी भी मौजूद होंगे।
भुवनेश्वर कुमार टीम में अपना अनुभव देंगे। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ऑस्ट्रेलिया
भारी गेंदबाजी आक्रमण वाली ऑस्ट्रेलिया को मिलते हैं 8/10
ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाने का निर्णय लिया है और उनकी टीम में 5 मुख्य तेज गेंदबाज हैं।
मिचेल स्टार्क उनके स्टार गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। पैट कमिंस और जैसन बेहरेनड्रॉफ भी बेहतरीन गेंदबाज हैं।
नाथन-कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन गेंदबाजी विभाग में गहराई पैदा करेंगे। मार्कस स्टोइनिस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
एडम जैंपा क्वालिटी स्पिनर हैं तो वहीं नाथन ल्यॉन और ग्लेन मैक्सवेल दो अनुभवी नाम भी टीम में हैं।
न्यूजीलैंड
विविधता वाली न्यूजीलैंड को मिलते हैं 7.5/10
न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण खास तौर से काफी विविधताओं से भरा हुआ है। टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंजबाजी की अगुवाई करेंगे।
इंग्लैंड की कंडीशन में बोल्ट की गेंदबाजी देखना काफी दिलचस्प होगा। लॉकी फर्ग्यूसन महंगे हो सकते हैं तो वहीं मैट हैनरी परफेक्ट फिट हैं।
जिम्मी निशाम और कोलिन डी ग्रैंडहोम शॉलिड ऑलराउंडर हैं और किसी भी मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
इश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर स्पिन विभाग में क्वालिटी प्रदान करेंगे।
पाकिस्तान
पाकिस्तान को मिलते हैं 7/10
पाकिस्तान अपने लेग स्पिनर शादाब खान पर काफी ज़्यादा निर्भर होगा। हसन अली, जुनैद खान और शाहीन अफरीदी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।
शाहीन अपनी एनर्जी से गति और उछाल दोनों हासिल कर सकते हैं। टीनएजर मोहम्म्द हसनैन सरप्राइज पैकज साबित हो सकते हैं।
फहीम अशरफ गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में योगदान दे सकते हैं। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
शोएब मलिक और मोहम्म्द हफीज भी समय आने पर गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं।