भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, विश्व कप से बाहर हुए शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम 2019 विश्व कप में अपना पांचवा मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। विश्व कप में अबतक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को मात दे चुकी है। लेकिन सेमीफाइनल में प्रवेश से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे मैच में धवन को अंगूठे में चोट लगी थी।
अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हुए शिखर धवन- सुनील सुब्रमण्यम
भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने कहा, "शिखर धवन के बाएं हाथ के पहले मेटाकार्पल के बेस में फ्रैक्चर है। वह जूलाई के बीच में चोट से उबर सकेंगे। इसलिए वह 2019 क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं।"
शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल
धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया था। लेकिन अब उनकी चोट को देखते हुए ऐसा लग रहा कि उन्हें रिकवर होने में करीब चार हफ्ते लग जाएंगे। ऐेस में BCCI ने धवन को रिप्लेस करने की इजाज़त दे दी है। धवन की जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन BCCI अभी ICC को धवन के रिप्लेसमेंट के लिए ऑफिशियल पत्र लिखेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे धवन
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की उछाल लेती हुई गेंद पर चोटिल हो गए थे। धवन को बल्लेबाज़ी के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। मैच के बाद धवन का सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर है। जिसके बाद BCCI ने धवन को ऑबज़रवेशन में रखने का फैसला लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने खेली थी मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने 16 चौको की मदद से 109 गेंदो में 117 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। विश्व कप में यह धवन का तीसरा शतक था। इससे पहले धवन ने 2015 विश्व कप में भी दो शतक लगाए थे। विश्व कप के दो मैचों में शिखर धवन ने 62.50 की औसत से 125 रन बनाए हैं। 2015 विश्व कप में भी धवन ने दो शतकों की मदद से 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे।
नॉक-आउट मैचों में भारत को खल सकती है धवन की कमी
2019 विश्व कप में भारत को अब लीग स्टेज में अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी छोटी टीमों से खेला है। हालांकि, भारत को इंग्लैंड से भी खेलना है, जो विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय है, लेकिन भारत को नॉक-आउट मैचों में शिखर धवन की कमी खल सकती है। धवन का खेलने का अंदाज़ और ICC टूर्नामेंट में उनकी सफलता टीम के लिए काफी ज़रूरी थी।