विश्व कप 2019: क्या ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी बांग्लादेश? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 20 जून को ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को मात दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है। ऐसे में वह इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। पढ़े प्रिव्यू।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा एक तरफा भारी है। विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें दोनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
सेम टीम के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
शाकिब अल हसन इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शाकिब ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब के साथ आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले लिट्टन दास के आने से टीम की बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो गई है। तेज़ गेंदबाज़ी में बॉलिंग ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी कप्तान मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान का अच्छा साथ दिया है।
इस मैच में भी मार्कस स्टोइनिस को मिल सकता है आराम
भारत के खिलाफ मैच में चोटिल होने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहले अभ्यास किया। लेकिन स्टोइनिस इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह शॉन मार्श को एक और मौका मिल सकता है। स्टोइनस इस मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम में वापसी कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में एडम ज़ेम्पा की वापसी हो सकती है। साथ ही जेसन बेहरनडार्फ को एक और मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम ज़ेम्पा, जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, मुसद्दक हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और मशरफे मुर्तजा (कप्तान)।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- लिट्टन दास। बल्लेबाज़- डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह। ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज़- मोहम्मद सैफुद्दीन, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।