2021 में भी टोक्यो ओलंपिक का आयोजन नहीं हो पाया तो रद्द करना पड़ेगा- IOC प्रेसीडेंट
पिछले महीने ही जापान और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इस साल जुलाई में होने वाले ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। IOC प्रेसीडेंट थॉमस बाछ ने कहा है कि रिशेड्यूल किया जा चुका 2020 टोक्यो ओलंपिक यदि अगले साल भी नहीं हो सका तो फिर इसे रद्द करना पड़ेगा। दरअसल ओलंपिक आयोजित करने के लिए जापान के पास 2021 समर तक का ही समय है।
एथलीट्स को अंदेशे में नहीं रख सकते हैं- बाछ
जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने कहा था कि जब तक वायरस के प्रसार को नहीं रोक लिया जाता तब तक ओलंपिक का आयोजन नहीं हो सकता है। बाछ ने BBC स्पोर्ट से कहा, "आप किसी आयोजक कमेटी में हमेशा के लिए 3,000 से 5,000 लोगों को नहीं रख सकते हैं।" जापान में कोरोना वायरस से अब तक 17,100 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 797 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
IOC को ध्यान में रखनी होंगी कई चीजें
बाछ ने कहा कि IOC के पास फिलहाल सोचने के लिए कई चीजें हैं और उन्हें एड्रेस कर पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, "एक ओलंपिक विलेज़ में जीवन के बारे में इसका क्या मतलब होगा। इन तरह की सभी चीजें हमारे विचार में हैं और इसी कारण मैं कह रहा हूं कि इसे करना कठिन कार्य होगा। कई तरह के विकल्प हैं जिन पर विचार करना अभी मुश्किल है।"
जापानी मेडिकल एसोसिएशन चीफ ने दी थी यह चेतावनी
JMA प्रेसीडेंट योसिटेक योकोकूरा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जापान ओलंपिक का आयोजन करे या फिर नहीं करे, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि ऐसा करना मुश्किल होगा।" योकोकूरा ने यह भी कहा कि जापान को अपनी टेस्टिंग में तेजी लानी होगी जिससे कि पता किया जा सके कि देश में इंफेक्शन रेट में कमी आ रही है अथवा नहीं।
रद्द हुआ ओलंपिक तो जापान को होगा भारी नुकसान
कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखते हुए 24 मार्च को 2020 ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जापान ने ओलंपिक की तैयारियों के लिए 13 बिलियन डॉलर (लगभग 10 अरब रूपये) खर्च कर दिए हैं। 2021 के लिए ओलंपिक के शेड्यूल भी घोषित हो चुके हैं और इसे अब और आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा। यदि ओलंपिक रद्द होगा तो जापान को भारी नुकसान होगा।