हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम आज फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 2-2 की बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजर चौथे टी-20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है। ऐसे में अगर हार्दिक को यह रिकॉर्ड बनाए रखना है तो उन्हें सीरीज के दोनों मुकाबले जीतने होंगे या फिर 1 टाई कराना होगा।
हार्दिक की कप्तानी में भारत ने जीती हैं 4 टी-20 सीरीज
टी-20 विश्व कप 2022 के बाद से हार्दिक लगातार भारतीय टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम ने हार्दिक की कप्तानी में अब तक 4 टी-20 सीरीज खेली हैं और सभी में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनकी कप्तानी में 5वीं सीरीज है। जून 2022 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार्दिक को पहली बार टी-20 की कमान सौंपी गई थी। भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया था
नवंबर 2022 में भारतीय टीम ने हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 1-0 से हराया था। सीरीज का 1 मुकाबला टाई और 1 खेला नहीं जा सका था। इसके बाद जनवरी 2023 में हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके अलावा अगस्त 2022 में हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 टी-20 में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।