Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: इयोन मोर्गन ने की इन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी
इयोन मोर्गन ने बताई विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें (तस्वीर: ट्विटर/@Eoin16)

वनडे विश्व कप 2023: इयोन मोर्गन ने की इन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी

Aug 02, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत में इस साल 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। WION से बातचीत में उन्होंने कहा कि विश्व कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान सेमीफाइन में जगह बनााएंगे। उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट के अंत की बात करते हैं तो मुझे संदेह नहीं है कि वहां पर इंग्लैंड और भारत का नाम होगा। ट्रॉफी उठाने वाली बाकी टीमों की बात करें तो वो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया हैं।"

बयान

मोर्गन ने भारतीय खिलाड़ियों की दी ये सलाह

मोर्गन ने कहा, "भारत एक शानदार टीम है और विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होगी। किसी को भी वो पल याद दिलाने की जरूरत नहीं, जब महेंद्र सिंह धोनी 2011 में कप्तान थे और उन्होंने छक्का लगाते हुए भारतीय फैंस को यादगार पल दिया था।" उन्होंने कहा, "घरेलू परिस्थिति यकीनन एक बड़ी चीज हैं। अगर आपको भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ सलाह देनी हो तो आप उनसे यह कहेंगे कि 2011 में चैंपियन बनी टीम के खिलाड़ियों से जुड़िए।"

जानकारी

कैसा रहा मोर्गन का अंतरराष्ट्रीय करियर? 

मोर्गन ने 13 फरवरी, 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। उन्होंने 16 टेस्ट में 30.43 की औसत और 54.77 की स्ट्राइक रेट से 700 रन, 248 वनडे में 7,701 रन और 115 टी-20 मैचों में 2,458 रन बनाए हैं।