Page Loader
केएल राहुल की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर क्या है स्थिति? 
केएल राहुल ने भारत के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

केएल राहुल की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर क्या है स्थिति? 

Aug 09, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की उपलब्धता को लेकर स्थिति सप्ताहांत या अगले सप्ताह की शुरुआत में स्पष्ट होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल अगले सप्ताह बेंगलुरु में एक अभ्यास खेल में भाग लेते दिखाई दे सकते हैं। ऐसी भी संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय वापसी के लिए उनकी तैयारी के संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले वह कुछ मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। आइए राहुल के बारे में और अधिक जानते हैं।

खबर

राहुल की फिटनेस को लेकर अभी तक संशय की स्थिति 

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयन समिति को राहुल के पूरी तरह से ठीक होने को लेकर औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके फिट होने के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन इसके कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं है। IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 4 मई को फील्डिंग के दौरान राहुल को दाहिनी जांघ में चोट लगी थी।

रिपोर्ट

फिटनेस साबित करने के लिए अभ्यास मैच खेलना जरूरी 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर खिलाड़ियों को अभ्यास मैचों में तब तक भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती जब तक कि वे 85 प्रतिशत फिटनेस बेंचमार्क तक नहीं पहुंच जाते। NCA की नीति यह है कि जब तक खिलाड़ी मैच में भाग नहीं लेता तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जाता। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या जसप्रीत बुमराह के मामले में इस नियम का पालन किया गया था?

योजना

राहुल एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 योजना का अहम हिस्सा 

सफेद गेंद क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता एशिया कप 2023 में राहुल के अनुभव को महत्व देना चाहेंगे। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि चयन के लिए विचार करने से पहले उन्हें 50 ओवर के खेल के दौरान बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में पूरी फिटनेस प्रदर्शित करनी होगी। राहुल के अनुभव को देखते हुए वह एशिया का कप के अलावा इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की योजना का हिस्सा हैं।

आंकड़े

राहुल के वनडे करियर पर एक नजर 

राहुल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत जून, 2016 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। 30 वर्षीय राहुल ने अब तक इस प्रारूप में 54 मैचों में 1,986 रन बनाए हैं। 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45.14 की औसत और 86.57 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इस बीच 112 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 5 शतक और 13 अर्धशतक जमा चुके हैं।

टीम चयन

चयनकर्ताओं को करना होगा कड़ा मंथन 

राहुल के अलावा, चयनकर्ताओं को अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी मंथन करना पड़ सकता है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली की चयन समिति को कठोर निर्णय लेने होंगे। कुछ खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि कुल 15 खिलाड़ी ही चुने जाएंगे। प्रस्तावित टीम संरचना में 7 विशेषज्ञ बल्लेबाज, 7 विशेषज्ञ गेंदबाज (4 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर) और 1 ऑलराउंडर शामिल हो सकता है। सूर्यकुमार यादव को वनडे प्रारूप में खराब के चलते खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।