मार्नस लाबुशेन के पास वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम में वापसी का मौका
न्यूजीलैंड-A टीम इस महीने के अंत में 2 चार दिवसीय मैच और 3 वनडे मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड टीम को कड़ी चुनौती देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मार्नस लाबुशेन के नेतृत्व में योग्य टीम बनाई है। ऑस्ट्रेलिया-A के पास अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों का स्वागत करने के लिए एक मजबूत टीम है। वनडे टीम में 10 खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है। आइए टीम के बारे में और अधिक जानते हैं।
लाबुशेन के पास राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका
वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया-A में बड़ा नाम अनुभवी लाबुशेन का है। लाबुशेन भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए देश की प्रारंभिक 18 सदस्यीय टीम में जगह पाने में असफल रहे थे। ऐसे में अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया-A के लिए दमदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। बता दें, सभी टीमें विश्व कप के लिए 27 सितंबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं।
लाबुशेन के वनडे करियर पर एक नजर
29 साल के लाबुशेन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 30 मैच खेले हैं। 28 पारियों में 31.37 की औसत और 83.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 847 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 108 के उच्चतम स्कोर के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले लाबुशेन अब तक खुद को वनडे प्रारूप में साबित नहीं कर पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया-A टीम में लाबुशेन के अलावा ये दिग्गज
लाबुशेन के साथ ही मैथ्यू कुहनेमैन, बेन मैकडरमॉट, टॉड मर्फी और मैट रेनशॉ जैसे खिलाड़ी वनडे में शामिल होंगे। इन सभी ने हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा जोश फिलिप, एश्टन टर्नर, वेस एगर, गुरिंदर संधू और बेन ड्वारशुइस जैसे अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। मैथ्यू शॉर्ट भी टीम में हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है।
बैनक्रॉफ्ट के पास वार्नर का विकल्प बनने का मौका
डेविड वार्नर के संन्यास के बाद टेस्ट ओपनर की भूमिका के लिए कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 10 टेस्ट मैच खेल चुके 30 वर्षीय बैनक्रॉफ्ट को 4 दिवसीय टीम में चुना गया है। वह अपने लिए एक मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे। वार्नर ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि वह अधिक से अधिक एक सत्र ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे।
दोनों प्रारूपों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीमें
चार दिवसीय मैचों की टीम: एगर, बैनक्रॉफ्ट, जॉर्डन बकिंघम, बेन ड्वारशुइस, कालेब ज्वेल, कैंपबेल केलावे, मैथ्यू केली, कुहनेमैन, नाथन मैकएंड्रू, नाथन मैकस्वीनी, जोएल पेरिस, जिमी पीरसन, मिच पेरी, फिलिप, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन और टिम वार्ड। वनडे टीम: एगर, ओली डेविस, ड्वारशुइस, लियाम हैचर, कुहनेमैन, लाबुशेन, बेन मैकडरमॉट, मर्फी, फिलिप, रेनशॉ, संधू, मैट शॉर्ट, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड और टर्नर। चार दिवसीय मैच 28 अगस्त और 4 सितंबर से, वहीं वनडे मैच 10, 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।