चौथा टी-20: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
चौथे टी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आमने-सामने है। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय वेस्टइंडीज ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और उनकी निगाहें सीरीज जीतने पर होगी। वहीं भारतीय टीम हर हाल में मैच जीतकर सीरीज में जीवित रहना चाहेंगे। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और ओबेद मैककॉय।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने सिर्फ 9 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 5 मैच जीते हैं और वेस्टइंडीज ने भी 5 मैचों में बाजी मारी है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। पॉवेल ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 248 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले 10 मैच में 385 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछले 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। अल्जारी जोसेफ ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
स्टेडियम से जुड़े अहम आंकड़े
सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम पर पहला टी-20 मुकाबला 22 अप्रैल, 2010 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां 14 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता और 2 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (245/6, बनाम भारत, 2016) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (98/6, बनाम वेस्टइंडीज, 2019) के नाम दर्ज है।