जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में की है शानदार गेंदबाजी, ऐसे हैं आंकड़े
एशिया कप 2023 आगामी 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। आगामी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते नजर आएंगे। बुमराह ने इस टूर्नामेंट में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन जितने खेले उनमें काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। आइए बुमराह के एशिया कप के दोनों प्रारूपों (वनडे और टी-20) में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बुमराह का एशिया कप (वनडे) में प्रदर्शन
एशिया कप के वनडे संस्करण में बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बुमराह ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 की गेंदबाजी औसत और 3.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। टूर्नामेंट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 4 या उससे अधिक मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथा सबसे अच्छा औसत बुमराह का है।
एशिया कप टी-20 संस्करण में बुमराह का प्रदर्शन
एशिया कप के टी-20 क्रिकेट संस्करण में भी बुमराह का प्रदर्शन वनडे की ही तरह काफी अच्छा रहा है। बुमराह ने अब तक खेले 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 15.66 की गेंदबाजी औसत और 5.22 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। बुमराह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप (मोहम्मद नवीद, अफगानिस्तान) से दूसरे सबसे अधिक मेडन ओवर (2) फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इस मामले में पहले नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार (3) हैं।
एशिया में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन (वनडे)?
एशिया में खेले गए वनडे मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज ने 37 मैचों में 23.95 की गेंदबाजी औसत और 4.65 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं। एशिया में उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। 29 साल के बुमराह ने घर में खेले गए 28 वनडे मैचों में 40 विकेट लिए हैं। घर से बाहर खेले गए 27 वनडे मैचों में उन्होंने 52 और तटस्थ स्थानों पर खेले गए 17 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
बुमराह के वनडे करियर पर एक नजर
बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 72 वनडे मैचों में 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना आखिर वनडे मैच (14 जुलाई, 2022 बनाम इंग्लैंड) लगभग एक साल पहले खेला था।