वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, 19 साल बाद भारत को मिला मेडल
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास बना दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और 90 मीटर के बैरियर को तोड़ नहीं पाए। 19 साल के बाद भारत को इस इवेंट में कोई मेडल हासिल हुआ है। आखिरी बार अंजू बॉबी जॉर्ज ने भारत के लिए इस चैंपियनशिप में मेडल हासिल किया था।
फाउल के साथ हुई थी नीरज की शुरुआत
नीरज के लिए फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पहले प्रयास में फाउल कर दिया था। अगले दो प्रयास में वह 87 मीटर के करीब पहुंचे थे, लेकिन फिर भी मेडल की रेस से बाहर चल रहे थे। चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर की दूरी हासिल की और इसी थ्रो ने उन्हें सिल्वर मेडल जिताया। अंतिम थ्रो में उन्हें गोल्ड के लिए लगभग 91 मीटर की दूरी हासिल करनी थी।
इसी थ्रो ने दिलाया नीरज को मेडल
एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स को नीरज का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा था और यह बात सही भी साबित हुई। एंडरसन ने छह में से चार बार 90 मीटर के मार्क को पार किया और नीरज के लिए गोल्ड की उम्मीदें खत्म कर दीं। एंडरसन आखिरी थ्रो से पहले गोल्ड पक्का कर चुके थे, लेकिन उन्होंने आखिरी थ्रो लिया और अपना बेस्ट 90.54 मीटर का थ्रो कर दिया।
मेडल जीतने के बाद नीरज ने दी अपनी प्रतिक्रिया
न्यूजबाइट्स प्लस
इस महीने की शुरुआत में नीरज ने 89.94 की थ्रो के साथ अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। डायमंड लीग प्रतियोगिता में नीरज ने ऐसा किया था, लेकिन वहां भी अपना बेस्ट देने के बावजूद वह गोल्ड हासिल नहीं कर पाए थे।
ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं नीरज
टोक्यो की सफलता के साथ ही नीरज ने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया था।नीरज ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे। बता दें उनसे पहले सर्फ अभिनव बिंद्रा यह कारनामा कर चुके हैं। बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता था। भारत के पास अब ओलंपिक इतिहास में कुल 10 स्वर्ण पदक हो गए हैं।