बड़ी बहन पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थीं इसीलिए कबूला समलैंगिक रिश्ता- दुती चंद

पिछले हफ्ते ही अपने समलैंगिक रिश्ते का खुलासा करने वाली भारतीय महिला एथलीट दुती चंद फिलहाल पारिवारिक परेशानियों का सामना कर रही हैं। दुती की बड़ी बहन सरस्वती ने कहा था कि दुती ने खुद रिश्ता कबूला नहीं है बल्कि उन पर दबाव बनाया गया है और उन्हें ब्लैकमेल किया गया है। अब दुती का कहना है कि उनकी बहन ही उनसे 25 लाख रूपए की मांग कर रही थीं और रिश्ते का खुलासा करने की धमकी दे रही थीं।
दुती ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी बड़ी बहन सरस्वती उन्हें लगातार धमकी दे रही थीं कि वह उनके रिश्ते को उजागर कर देंगी। उन्होंने आगे कहा, "सरस्वती मुझसे लगातार पैसे की मांग कर रही थीं और कह रही थीं कि यदि मैं पैसे नहीं दे पाई तो वह मेरे रिश्ते का खुलासा कर देंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह मुझे बदनाम कर देंगी ताकि मेरा ध्यान खेल पर न लग सके।"
दुती की मां ने कहा था कि वह परिवार को आर्थिक मदद नहीं दे रही हैं, लेकिन दुती का कहना है कि उनकी मां के आरोप झूठे हैं। भारत की सबसे तेज महिला धावक ने कहा, "मैं अपने परिवार और माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सजग हूं। मेरी मां द्वारा लगाए गए आरोप सच नहीं हैं। मैं अपने परिवार को आर्थिक मदद समेत हर तरह की मदद दे रही हूं।"
दुती ने कहा कि वह एक महिला के साथ रिश्ता रखकर कुछ गलत नहीं कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पिता और अन्य पारिवारिक लोगों को उनके रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है।
बीते रविवार ही दुती ने कहा था, "मुझे मेरी हमसफर मिल गई है। मेरा मानना है कि हर किसी को यह आजादी होनी चाहिए कि वह अपनी पसंद से तय करे सके कि उसे किसके साथ रहना है। मैंने हमेशा समलैंगिक लोगों के अधिकारों का समर्थन किया है। यह निजी पसंद होती है।" उन्होंने कहा, "अभी मेरा ध्यान वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक पर है, लेकिन भविष्य में मैं उसके साथ सैटल होना चाहूंगी।"
दुती की बड़ी बहन का कहना था कि उनकी धन-दौलत की वजह से उन्हें ब्लैकमेल किया गया और उन पर शादी का भी दबाव बनाया गया। सरस्वती ने आगे कहा, "दुख के साथ कह रही हूं कि यह निर्णय दुती ने खुद से नहीं लिया है। उन पर उस लड़की और उसके परिवारवालों द्वारा शादी के लिए ब्लैकमेल और दबाव डाला गया। दुती की जिंदगी और उनकी प्रॉपर्टी खतरे में है।"
सरस्वती का कहना है कि दुती ने उन पर जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं। सरस्वती ने एक बार फिर कहा कि दुती को उनके पैसे के लालच में कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है।