पाकिस्तानी टीम के साथ चार टीमों की टी-20 सीरीज में खेलेगी बंगाल की टीम
बंगाल क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में चार टीमों की एक टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सीरीज में पाकिस्तान की घरेलू टी-20 टीम लाहौर कलंदर्स भी हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट का आयोजन नामीबिया करेगी और इसमें एक अन्य टीम दक्षिण अफ्रीका से आने वाली है। टूर्नामेंट के लिए बंगाल ने अपनी 16 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी है जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।
नामीबिया के लिए होगा यह अच्छा अवसर
बंगाल और लाहौर की टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के बारे में भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ियों के आने-जाने और रुकने की व्यवस्था पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। नामीबिया की टीम को टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना है और इससे पहले ही तीन अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा अनुभव रहेगा
बंगाल ने घोषित कर दी है अपनी टीम
बंगाल ने बीते शुक्रवार को अपनी टीम घोषित की थी जिसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL खेलने वाले शाहबाज अहमद के अलावा आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है। इस टीम में मुकेश कुमार, ईशान पोरेल और रितिक चटर्जी को भी शामिल किया गया है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन नई टीम को दौरे पर भेजकर उन्हें आजमाना चाहती है।
आखिरी बार 2014 में हुई थी भारत और पाकिस्तान की घरेलू टीमों की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की घरेलू टीमों के बीच हालिया सालों में बेहद कम प्रतियोगी क्रिकेट देखने को मिली है। आखिरी बार 2014 में दोनों देशों की घरेलू टीमों की भिड़ंत हुई थी। चैंपियंस लीग टी-20 में लाहौर लॉयंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, उमर अकमल, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
भारत और पाकिस्तान की घरेलू टीमों के बीच होते थे फर्स्ट-क्लास मुकाबले
इससे पहले 2006 से 2008 के बीच दोनों देशों की घरेलू टीमों के बीच फर्स्ट-क्लास मैच भी होते थे। निसार ट्रॉफी के नाम से खेले जाने वाली सीरीज में चार दिवसीय फर्स्ट-क्लास मैच होता था। यह मैच रणजी ट्रॉफी और कायदे आजम ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के बीच होते थे। इस टूर्नामेंट के केवल तीन ही संस्करण खेले जा सके थे और इसके बाद से इसे बंद कर दिया गया।