'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नीरज चोपड़ा हुए नामांकित, जानिए कैसे करें उन्हें वोट
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए अब तक ये साल शानदार बीता है। उन्होंने 2023 में जिस भी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, पदक जीता है। अधिकतर प्रतियोगिताओं में उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बीच उन्हें वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 'मेंस वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया है। आइए जानते हैं कि उन्हें वोटिंग के आधार पर कैसे ये सम्मान मिल सकता है।
ये 11 खिलाड़ी हुए हैं नामांकित
नीरज के अलावा अमेरिकी गोला फेंक खिलाड़ी रेयान क्रूजर, स्वीडन के पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस, मोरक्को के सूफियान अल बक्काली (3000 मीटर स्टीपलचेज), नॉर्वे के जैकब इंगब्रिग्ट्सन (1500, 5000 मीटर), केन्या के केल्विन किपतुम (मैराथन), कनाडा के पियर्स लीपेज (डेकाथलन), अमेरिकी स्प्रिंटर नोह लाइल्स, स्पेन के रेस वॉकर अल्वारो मार्टिन, ग्रीस के लॉंग जंपर मिल्टियाडिस टेंटोग्लू, नॉर्व के कास्र्टन वॉरहोम (400 मीटर बाधा दौड़) पुरुषों में नामित हुए हैं।
इस साल शानदार रहा नीरज का प्रदर्शन
हाल ही में नीरज ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 88.88 मीटर दूरी के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसी साल अगस्त में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने 88.17 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वह इस चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
कैसे कर सकते हैं वोट?
वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल और वर्ल्ड एथलेटिक्स फैमिली ईमेल द्वारा अपना वोट डालेंगे, जबकि प्रशंसक वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन वोट कर सकते हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल के वोट का 50 प्रतिशत महत्व होगा, जबकि वर्ल्ड एथलेटिक्स फैमिली के वोट और जनता के वोट प्रत्येक को अंतिम परिणाम के 25 प्रतिशत के लिए गिना जाएगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक 'लाइक' या एक्स पर एक 'रीट्वीट' एक वोट के रूप में गिना जाएगा।
इसको रीट्वीट करके नीरज को वोट कर सकेंगे प्रशसंक
28 अक्टूबर तक कर सकते हैं वोट
इस पुरस्कार के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर की आधी रात तक खुली रहेगी। प्रतिष्ठित पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 11 दिसंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से करेगा।
अब तक किसी भारतीय को नहीं मिला है ये सम्मान
'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' एक ऐसा पुरस्कार है जिसे ट्रैक एंड फील्ड, क्रॉस कंट्री रनिंग, रोड रनिंग और रेसवॉकिंग सहित वर्ल्ड एथलेटिक्स (पूर्व में IAAF) द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। अब तक के इतिहास में कोई भी भारतीय (पुरुष और महिलाओं दोनों में) ने इस पुरस्कार को नहीं जीता है। जमैका के धावक उसैन बोल्ट सर्वाधिक 6 बार ये पुरस्कार जीतने वाले एथलीट हैं।