वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए यादगार मैचों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 14 अक्टूबर को होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक 50 ओवर प्रारूप के विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुछ यादगार मैच खेले गए हैं, ऐसे ही मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान, 2019, मैनचेस्टर
2019 में मैनचेस्टर में प्रतिष्ठित मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिला। उस मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रन बनाए, जबकि विराट कोहली (77) और केएल राहुल (57) ने भी अर्धशतक लगाए। भारत ने 336 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान की पारी के दौरान बारिश ने खलल डाला। इसके बाद डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत मिले नए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को 89 रन से हार मिली।
भारत बनाम पाकिस्तान, 2011, मोहाली
2011 विश्व कप में मोहाली में हुआ ऐतिहासिक सेमीफाइनल मुकाबला हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की यादों में रहेगा। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार 85 रन बनाए थे और भारत ने 260/9 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान से वहाब रियाज ने घातक गेंदबाजी (5/48) की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में मिस्बाह उल हक ने अर्धशतक लगाया लेकिन पाकिस्तानी टीम 231 रन पर ही सिमट गई।
भारत बनाम पाकिस्तान, 2003, सेंचुरियन
2003 विश्व कप में पाकिस्तान ने सईद अनवर के शानदार शतक की बदौलत 273/7 का अच्छा स्कोर बनाया। अच्छे गेंदबाज होने के चलते पाकिस्तान के पास मैच जीतने का शानदार मौका था। ऐसे में एक बार फिर सचिन भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने। पूर्व भारतीय दिग्गज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। इसके बाद राहुल द्रविड़ (44*) और युवराज सिंह (50*) ने उपयोगी योगदान देते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।
भारत बनाम पाकिस्तान, 1996, बैंगलोर
1996 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत से नवजोत सिद्धू ने 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा अजय जडेजा की 25 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी से भारत ने 287/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान से अनवर (55) और सोहेल (48) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इसी मैच में सोहेल और वेंकटेश के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली थी।
भारत बनाम पाकिस्तान, 1992, सिडनी
1992 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 216/7 का स्कोर बनाया। उस मैच में तेंदुलकर (54*) ने अर्धशतक लगाया जबकि जडेजा (46) ने भी अहम योगदान दिया। जवाब में भारत से कपिल देव, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 173 रन पर ही समेट दिया। वो मुकाबला भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे और पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बीच बहस के लिए भी जाना जाता है।
वनडे विश्व कप में अब तक भारत को नहीं हरा सका है पाकिस्तान
भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए अपने सभी 7 मुकाबले जीते हैं। विश्व कप में केवल वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ (11 मैचों में 8 जीत) भारत से अधिक मैच जीते हैं।