वनडे विश्व कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है। टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 10 टीमें भाग लेने वाली है। इस बार का विश्व कप काफी रोमांचक होने की उम्मीद है और यह क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का 13वं संस्करण होगा। ऐसे में आइए विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
सचिन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप में 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्व कप के 6 संस्करणों (1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) में भाग लिया है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। उन्होंने 45 विश्व कप मैचों में 56.95 की उम्दा औसत के साथ 2,278 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा है।
रिकी पोटिंग
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2 बार विश्व कप दिला चुके रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 5 संस्करणों (1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) में 46 मैच खेले हैं और 45.86 की औसत से 1,743 रन बनाए हैं। पोंटिंग के नाम 5 शतक और 6 अर्द्धशतक है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर (140*) 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ आया था। पोंटिंग विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।
कुमार संगाकारा
इस सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 2003, 2007, 2011 और 2015 के विश्व कप संस्करणों में भाग लिया था। उन्होंने 37 मैचों में 56.74 की औसत से 1,532 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 5 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। 2015 के संस्करण में संगकारा लगातार 4 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने वनडे विश्व कप के 5 संस्करणों (1992, 1996, 1999, 2003 और 2007) में भाग लिया था। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 42.24 की औसत और 86.26 की स्ट्राइक रेट से 1,225 रन बनाए हैं। इस महान खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। लारा का वनडे विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है। लारा कभी भी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे।
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1,207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162* रन रहा है। उन्होंने 117.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है जो कम से कम 750 विश्व कप रन वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है। डिविलियर्स ने 3 विश्व कप संस्करणों (2007, 2011 और 2015) में हिस्सा लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सक्रिय खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 29 मुकाबलों में 45.84 की औसत से 1,146 रन निकले हैं। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 26 मुकाबलों में 1,030 रन बनाए हैं।