संगकारा और जयवर्धने के आज ही के दिन बनाई थी टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी
साल 2006 में आज ही के दिन कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेले गए टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 624 रन जोड़े थे। श्रीलंका ने पहली पारी 756/5 पर घोषित कर दी थी। संगाकारा ने 287 रन और जयवर्धने ने 374 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका यह मैच पारी और 153 रन से हारी थी।
टेस्ट की अन्य बड़ी साझेदारियां
टेस्ट अन्य साझेदारियों की बात करें तो श्रीलंका के रोशन महानामा और सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे। न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स के बीच श्रीलंका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 467 रनों की साझेदारी हुई थी। करियर की बात करें तो जयवर्धने ने 149 टेस्ट की 252 पारियों में 11,814 रन, वहीं संगाकारा ने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 12,400 रन बनाए हैं।