भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: केएल राहुल ने लगाया वनडे करियर का 14वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में राहुल 63 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 92.06 की रही। यह राहुल के वनडे करियर का 14वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 6 शतक भी लगाए हैं।
भारतीय पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (71) और शुभमन गिल (74) ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। श्रेयस अय्यर (3) और ईशान किशन (18) सस्ते में आउट हुए। राहुल ने सूर्यकुमार यादव (50) के साथ 80 रन जोड़े। सूर्याकुमार के आउट होने के बाद आए रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
एशिया कप 2023 से की थी वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चोटिल होने के बाद राहुल ने एशिया कप 2023 से भारतीय टीम में वापसी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 111* रन बनाए थे। राहुल ने अपने करियर में अब तक 59 वनडे खेले हैं। इस दौरान 56 पारियों में उन्होंने 48.10 की औसत और 86.92 की स्ट्राइक रेट से 2,213 रन बनाए हैं। इसके अलावा 47 टेस्ट में उन्होंने 2,642 और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,265 रन बनाए।