टी-20 विश्व कप 2024: 4 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट, 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब कोई विश्व कप अमेरिका में खेला जाएगा।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका के मेजबान शहरों के नाम की घोषणा की थी।
अब ICC ने वेस्टइंडीज के 7 मेजबान शहरों के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 4 जून को हो सकती है। साथ ही फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा।
शहर
वेस्टइंडीज के इन शहरों में होंगे मुकाबले
ICC ने शुक्रवार को एंटीगुआ, बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद, टोबैगो और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस को 7 कैरेबियाई स्थानों के रूप में चुना।
इन मैदानों पर 4 से 20 जून तक मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका के डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
डलास में ग्रैंड प्रेयरी, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी और न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी टी-20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर इतिहास रचेगा।
बयान
ज्योफ एलार्डिस ने जताया आभार
ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े ICC पुरुष T-20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। वे सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय स्थान हैं। यह वेस्टइंडीज द्वारा आयोजित तीसरा ICC सीनियर पुरुष कार्यक्रम होगा। मैं समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।"