ट्रेंट बोल्ट का वनडे विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने सोमवार (11 सितंबर) को अपनी टीम की घोषणा कर दी है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम में ट्रेंट बोल्ट भी चुने गए हैं। बोल्ट आगामी विश्व कप के लिए अपने संन्यास से वापस लौट चुके हैं और इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। आइए बोल्ट के वैश्विक प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
वनडे अंतरराष्ट्रीय में बोल्ट ने की है दमदार वापसी
बोल्ट ने लगभग 1 साल बाद बीते रविवार (10 सितंबर) को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 37 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो (6) को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने उसी ओवर में अनुभवी जो रूट को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (1) का विकेट लिया।
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं बोल्ट
बोल्ट ने अब तक वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2015 और 2019) में हिस्सा लिया है। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में अब तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। बोल्ट के बाद न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट जैकब ओरम (36 विकेट) और डेनियल विटोरी (36 विकेट) ने लिए हैं।
एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में हुए विश्व कप में बोल्ट ने 9 मैचों में 16.86 की औसत और 4.36 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (22) के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह एक विश्व कप संस्करण में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे।
शानदार रहा है बोल्ट का वनडे करियर
बोल्ट ने 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 100 मैचों में 23.79 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट के साथ 190 विकेट ले लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से फिलहाल छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल विश्व कप का आयोजन भारत में होना है, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारतीय जमीं पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 36.80 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। वह अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे।