Page Loader
IPL 2023: फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने की शुभमन गिल की तारीफ, जानिए क्या कहा
शुभमन गिल ने इस सीजन 3 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ShubmanGill)

IPL 2023: फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने की शुभमन गिल की तारीफ, जानिए क्या कहा

May 28, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। निर्णायक मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'शुभमन गिल का इस सीजन में प्रदर्शन यादगार रहा है। उनके दो शतकों का काफी प्रभाव रहा। एक शतक ने मुंबई इंडियंस (MI) की उम्मीदों को जगाया, जबकि दूसरे ने उन्हें करारा झटका दिया।'

तारीफ

गिल में है रनों की भूख- सचिन

सचिन ने लिखा, 'शुभमन की बल्लेबाजी में जिस चीज ने मुझे प्रभावित किया, वह उनका स्वभाव, रनों की भूख और विकेटों के बीच दौड़ है। हाई स्कोर वाले मुकाबलों में हमेशा कई निर्णायक क्षण होते हैं जो परिणाम तय करते हैं। GT मजबूत टीम है। शुभमन, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के विकेट आज रात CSK के लिए महत्वपूर्ण होंगे।' उन्होंने लिखा, 'CSK की बल्लेबाजी में गहराई है। एमएस धोनी 8वें नंबर पर आते है। यह फाइनल देखना दिलचस्प होगा।'

ट्विटर पोस्ट

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ